छत्तीसगढ़

सदभावना के लिए संगोष्ठियां करेगा सर्व आस्था मंच

रायपुर। प्रदेश में सभी धर्मावंलिबयों की एकमात्र समाजसेवी संस्था सर्व आस्था मंच राज्य में पर्यावरण, शांति, भाईचारे व सदभावना को बढ़ावा देने के लिए संगोष्ठियां आयोजित करेगा। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। मंच की बैठक पास्टोरल सेंटर में हुई। बैठक की अध्यक्षता आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर ने की। बैठक में आध्यात्मिकता, सदभावना, पर्यावरण, निष्पक्ष व निस्वार्थ समाज सेवा को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही संस्थाओं को जोड़ने व प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया। स्कूलों व कालेजों में विद्यार्थियों व स्टाफ को भाईचारे के संदेश देने का भी फैसला लिया गया। आपसी एकता को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। मंच गीत का संगीत तैयार करने भी चर्चा हुई। समितियां बनाकर मंच के एजेंडे पर अमल किया जाएगा। बैठक में सचिव फादर सेबेस्टियन पी., फाउंडर मेंबर मनमोहन सैलानी, प्रेमशंकर गौठिया, हरकिशन सिंह, शोभा निगम, प्रो. एलएस निगम, एचएन हुसैन, एडवोकेट फैजल रिजवी, शकील अहमद, जॉन राजेश पॉल, एमके गौरी, मोहम्मद शाकीर, अब्दुल वहीद खान, अमित डोए, मोहन सी. सामुएल, एम.ए. शफीक अहमद, उषा गौठिया, शालिनी टोप्पो, मोहम्मद सिराज, रेखा शर्मा, अजीम नाडयाड आदि शामिल हुए।

ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button