छत्तीसगढ़
अरहम की घातक गेंदबाजी से बिहार 123 रन पर ढेर


रायपुर। ग्वालियर के कैप्टन रुप सिंह स्टेडियम में बीसीसीआई द्वारा अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी तीन दिवसीय क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। 7 से 9 दिसंबर तक चलने वाली इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के गेंदबाज अरहम नाहर की घातक गेंदबाजी के चलते बिहार की पूरी टीम 123 रन पर सिमट गई। यहां-छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए बिहार की पहली पारी 46.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 123 रन, पर सिमट गई। इसमें अमन कुमार ने सर्वाधिक 66 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ के अरहम नाहर ने 9.1 ओवर में 37 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पैवेलियन पहुंचा दिया। इनके साथ अर्शवीर सिंग भाटिया ने 2 और यथार्थ सिंह चौहान ने 1 विकेट हासिल किया।




