छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में जमीन खरीदी बिक्री के लिए अचानक बढ़ी कलेक्टर गाइडलाइन दरों का जनभावना का सम्मान करते हुए कम करने बृजमोहन ने लिखा खत


रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री साय से कहा कि छत्तीसगढ़ में जमीन खरीदी बिक्री के लिए अचानक बढ़ी कलेक्टर गाइडलाइन दरों का किसान, व्यापारी, मध्यम वर्ग और आम नागरिकों पर भारी असर पड़ रहा है। उन्होंने
जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि, इस वृद्धि को स्थगित कर पुरानी दरें बहाल की जाएं।
पत्र में उन्होंने लिखा कि पूर्ण विश्वास है कि, मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ की जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेंगे और संबंधित अधिकारियों को उचित निर्णय हेतु निर्देशित करेंगे।




