छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन द्वारा दो पालियों में संचालित शासकीय आत्मानंद शालाओं में समय सारणी में एकरूपता की मांग की

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री श्री बिहारी लाल शर्मा, उप-प्रांताध्यक्ष श्री पवन सिंह, रायपुर जिला अध्यक्ष-श्रीमती देवमणी साहू, रायपुर जिला सचिव श्रीमती नीलम सोनी, नगर अध्यक्ष श्री शशी साहू ने संयुक्त संचालक
श्री संजीव श्रीवास्तव जी
से स्नेह मुलाकात की तथा रायपुर जिला में दो पालियों में संचालित शासकीय और आत्मानंद शालाओं में प्राचार्यगण अपनी सुविधानुसार समय सारणी बनाकर लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशों की अवहेलना कर शालाओं का संचालन करवा रहे है । कुछ शालाओं में प्राचार्यगण कार्यालयीन समय
(सुबह10 से शाम 5:30) में उपस्थित न होकर अपनी सुविधानुसार शालाओं में उपस्थित होते हैं जो छात्र हित में नहीं हैं जैसे गंभीर बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया जिस पर संयुक्त संचालक
श्री संजीव श्रीवास्तव जी ने समस्या को गंभीरता से लिया और कहा पूरे राज्य में शालाओं का संचालन लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार होना चाहिये।

