छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस लिमिटेड (सीजीएमएससी) विभाग को बंद करे सरकार-गोपाल साहू





प्रदेश में सरकारी दवाओं और इलाज पर आम लोगों का विश्वास कम होता जा रहा है-आम आदमी पार्टी
रायपुर, 20 अगस्त 2025। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर बताया है कि प्रदेश में निष्क्रिय स्वास्थ्य विभाग के कारण सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की जाने वाली दवाओं की शिकायत मिलने का दौर जारी है, सीजीएमएससी की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है पिछले 14 महीना से बच्चों को खिलाई जाने वाली क्रीमी की दवा एल्बेंडाजोल टेबलेट के उपयोग पर अब रोक लगाई गई है,इन दवाओं का इस्तेमाल रायपुर के अंबेडकर हॉस्पिटल, डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल और रायपुर के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों सहित बलौदाबाजार के अनेक सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा था। इसके कुल 6 बैच पर रोक लगाई है। लापरवाही देखिए कि पिछले 5 महीने में 3 दवा, 5 इंजेक्शन,4 उपकरण और किट को अब तक प्रतिबंधित करना पड़ा है। इस तरह अंदाजा लगाइये कि सीजीएमएससी किस तरह आम जनता की जान से खेल रहा है।
सरकार को सीजीएमएससी विभाग को ही बंद कर देना चाहिए क्योंकि जिस तरह से पिछले 6 महीने से विभाग में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है उसे लगता है कि निजी कंपनियों के फायदे के लिए विभाग प्रदेश की जनता की जान से खेल रहा है।
प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता ) सूरज उपाध्याय ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही सीजीएमएससी विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के अनेक सरकारी अस्पतालों में घटिया इंजेक्शन की सप्लाई की बात सामने आई थी है जिसमें खून को गाढ़ा करने वाले और खून को पतला करने वाले इंजेक्शन की भी घटिया सप्लाई सरकारी अस्पताल में की जा रही थी। एक कल की ही घटना सरगुजा जिले के लुंडरा ब्लॉक की है जहां के एक गांव में स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं के अभाव के कारण एक गर्भवती महिला को कांवर में बैठाकर 2 किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ा और रास्ते में ही महिला ने बच्चों को जन्म दिया। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम जायसवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष भानुप्रकाश चंद्रा ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में खासकर ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव देखा जा रहा है। कई सरकारी अस्पतालों में स्थायी डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं,आवश्यक दवाएं एवं जीवनरक्षक औषधियों की समय पर आपूर्ति नहीं हो रही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी ने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य सरकार से आग्रह करती है कि सीजीएमएससी विभाग को तुरंत बंद कर दिया जाए और सरकार को चेतावनी देती है कि प्रदेश में जल्द ही स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करें जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें,अन्यथा आम आदमी पार्टी प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी
मिहिर कुर्मी
प्रदेश मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
8461830001