छत्तीसगढ़ के होनहार निशानेबाज़ों ने रचा इतिहास, अयान–शिफा ख्वाजा ने बढ़ाया प्रदेश का मान

एम जे ग्रुप का लवकुश फर्नीचर शो रूम का भव्य उद्घाटन

रायपुर . शहर की जानी-मानी फर्नीचर के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली एम जे ग्रुप के मोहम्मद ज़ीशान लवकुश फर्नीचर के राहुल गुप्ता द्वारा रिंग रोड रायपुरा पर भव्य शो रूम का उद्घाटन वैदिक वेलफेयर फाउण्डेशन की अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद सलमा के हाथों रिबन काट कर किया गया इस अवसर पर पर विशेष अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहु कांग्रेस नेता पूर्व विधायक विकास उपाध्याय शामिल हुए शो रूम के संचालक मोहम्मद ज़ीशान ने बताया कि हमारे यहां भारत का पहला आटोमेटिक फर्नीचर प्लांट है.

जिसमें बहुत सी खुबीयो के साथ बच्चों के लिए स्पेशल आइटम रखी गई है किचन आफिस बैडरूम से लेकर बहुत सी वैरायटी शो रूम में रखी गई है 3 डी डीजिटल 360 व्यूव के साथ शो रूम का नया पहचान बनेगा उद्घाटन कार्यक्रम में क ई प्रतिष्ठित उघोगपति आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर और समाज सेवी शामिल हुए शो रूम में प्रदर्शित नवीन और आकर्षक फर्नीचर करेक्शन की सराहना की गई शो रूम की खासियत यह है कि यहां ग्राहकों की पसंद और जरुरत के अनुसार कास्टमाइड फर्नीचर भी तैयार किए जाएंगे.




