भारतीय बौद्ध महासभा ने मनाया 69 वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस

राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रायपुर।भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर द्वारा 14/10/2025 मंगलवार को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस डॉ.बाबा साहेब आम्बेडकर प्रतिमा परिसर आम्बेडकर चौक में मनाया गया कार्यक्रम के आंरभ में भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर के अध्यक्ष ने संविधान निर्माता डॉ, बाबासाहेब आम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात सामुहिक वंदना की गई। कार्यक्रम में भारतीय बौद्ध महासभा के अनेक वक्ताओं ने धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम समापन के तत्पश्चात सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर चप्पल फेंकने का प्रयास किया गया जिसके विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा की राष्ट्रीय ट्रस्टी सदस्य अल्का ताई बोरकर, राष्ट्रीय संस्कार सदस्य सी,डी, खोबरागड़े, भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष भोजराज गौरखेड़े, प्रदेश महासचिव बेनीराम गायकवाड़, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गजघाटे, जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके, जिला महासचिव विजय गजघाटे, जिला कोषाध्यक्ष जी,एस, मेश्राम, नरेंद्र बोरकर, मकरन्द घोड़ेसवार, संजय बोरकर, रतन डोंगरे, सुरेन्द्र गोंडाने, दिलीप टेंभुरने, महेश बोरकर,राष्ट्रपाल वान्द्रे,राहुल वरके, पुरषोत्तम डोंगरे, अनिल ढोके, अविनाश थूल, पी,एस,गेड़ाम, सुशील मेश्राम, पुष्पा सतदेवे, पुष्पा वैद्य, करूणा वासनिक, पी पी गोंडाने,मंगला गोंडाने,वैशाली गवई, सुनंदा बघेल, अरूणा मेश्राम, भाविन्द्रा भालाधरे, विद्या बागड़े, वीणा राऊत बी,के, गजभिए, दिपक बन्सोड़ , अजय शेन्द्र आदि उपस्थित थे। प्रेस विज्ञप्ति जिला महासचिव विजय गजघाटे ने जारी किया है।भवदीय:प्रकाश रामटेके अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर।मो, 942551652




