छत्तीसगढ़

CLAT 2026 परिणाम घोषित: रायपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

रायपुर. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का परिणाम 16 दिसंबर को घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि CLAT परीक्षा देश के 25 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को संपन्न हुई थी, जिसमें लगभग 75,000 छात्रों ने पाँच वर्षीय विधि (LLB) पाठ्यक्रम के लिए भाग लिया। इस वर्ष रायपुर के छात्रों ने CLAT 2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

ADs ADs

आरूष तिवारी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 111 प्राप्त कर छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान (State Rank 1) हासिल किया। वहीं हर्ष कुमार झा ने AIR 130 के साथ छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान (State Rank 2) प्राप्त किया। आरूष तिवारी ने 119 में से 102.5 अंक अर्जित किए, जबकि हर्ष कुमार झा ने 119 में से 101.75 अंक प्राप्त किए।

इनके अतिरिक्त, करियर लॉन्चर रायपुर से मार्गदर्शन प्राप्त करने वाले अन्य छात्रों ने भी उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है, जिनका विवरण निम्नानुसार है:
अनुष्का शर्मा – AIR 648 | CG रैंक10,
शुभांकर बर्मनिया – AIR 804 | CG रैंक 12,
शुभ अग्रवाल – AIR 1114 | CG रैंक16,
मुकुंद जैन – AIR 1342 | CG रैंक17,
सिद्धि अग्रवाल – AIR 1839
सृष्टि शुक्ला – AIR 2249 | CG रैंक31,
ध्वज गुप्ता – AIR 2841 | CG रैंक40,
आशिता सिंह – AIR 3168 | CG रैंक 44,
सभी सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय करियर लॉन्चर रायपुर के अनुभवी शिक्षकों, उत्कृष्ट स्टडी मटेरियल एवं नियमित मॉक टेस्ट को दिया है। करियर लॉन्चर रायपुर की सेंटर हेड प्रियंका सिंह ने सभी विद्यार्थियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button