छत्तीसगढ़
अग्निवीर धीवर भाइयों के स्वागत के लिए पूरा गांव उमड़ा


रायपुर। राजधानी से लगे ग्राम सारखी के श्री मंगल धीवर के दोनों सुपुत्रों श्री झम्मन धीवर और श्री झामेश्वर धीवर का अग्निवीर में चयन हुआ। ट्रेनिंग के उपरांत पहली बार गांव आने पर पूरे गांव वालों ने उनके स्वागत में पलख पांवड़े बिछा दिए थे। मुख्य मार्ग से गांव तक बाजे गाजे से स्वागत कर फूलों से लाद दिया गया था। पूरे गांव में हर्ष का माहौल था। महिलाएं आरती उतार कर स्वागत कर रही थीं। इस मौके पर सौ कां कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय के प्रिंसिपल हाजी सैयद ज़ाकिर अली, हाजी सैय्यद हसमत अली चुन्ना भाई, हाजी अब्दुल हफीज बाबा भाई और ज़ाकिर घुरसेना भी मौजूद रहे। उन्होंने भी फूलों का हार पहना कर स्वागत किया।




