छत्तीसगढ़

CM विष्णुदेव साय आज करेंगे कई महत्वपूर्ण बैठकें, प्रदेशभर के सभी रजिस्ट्री कार्यालय आज बंद

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीन विभागों की बैक टू बैक बैठकें करेंगे। सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से कार रवाना होकर 11:25 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचेंगे। इसके बाद 11:30 बजे गृह विभाग की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 12:00 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक होगी। 2:00 बजे से 3:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। 3:30 बजे से 5:30 बजे तक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक होगी। 5:30 बजे मंत्रालय से रवाना होकर शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री विस्तार न्यूज के प्रथम स्थापना उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद 7:00 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।

ADs

प्रदेशभर में सभी पंजीयन कार्यालय आज बंद रहेंगे. सोमवार को पूरे छत्तीसगढ़ में पंजीयन कार्य बंद रहेगा। रजिस्ट्री बंद रहने से प्रदेशभर में करीब 15,000 से अधिक लोगों को असुविधा होने की संभावना जताई जा रही है। पंजीयन विभाग ने अपॉइंटमेंट बुक करने वाले पक्षकारों को पहले ही मैसेज कर जानकारी दे दी है और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति की बैठक आज मंत्रालय महानदी भवन में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, रविभवन व्यापारी संघ द्वारा आज आधे दिन का बाजार बंद रखा गया है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविभवन व्यापारी संघ आज दोपहर 1 बजे तक संपूर्ण सांकेतिक बंद का आह्वान किया है। दोपहर 1 बजे के बाद रविभवन ऑडिटोरियम में रायपुर के युवा व्यापारी सहित अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिसके बाद बाजार फिर से खोला जाएगा।

रविवार को माहेश्वरी सभा की आमसभा माहेश्वरी भवन डूंडा में संपन्न हुई। भगवान शिव की पूजा-अर्चना के बाद माहेश्वरी भवन के नवनिर्मित तृतीय तल का लोकार्पण किया गया। निर्माण के मुख्य सहयोगी माँ चण्डी ट्रस्ट एवं मुरलीधर केला परिवार के हाथों लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। शॉल, दुपट्टा और पुष्पगुच्छ भेंट कर भवन निर्माण में सभी सहयोगियों का सम्मान किया गया। पूरे भवन में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लगभग 80 कक्ष, सात हजार वर्गफुट का हॉल, कांफ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल, बड़ा रसोईघर, तीन लिफ्ट तथा लगभग 45,000 वर्गफुट का विशाल लॉन और व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था है। सभी समाज बंधुओं ने नवनिर्मित तृतीय तल का अवलोकन किया।

लोकार्पण एवं सम्मान समारोह के बाद चुनाव अधिकारी गोपाललाल जी राठी ने निर्विरोध चुनाव संपन्न होने और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें अध्यक्ष पद पर राजेश तापड़िया, उपाध्यक्ष शंकरलाल मोहता, महामंत्री आलोक बागड़ी, कोषाध्यक्ष राजकुमार राठी, सहमंत्री विष्णु सारडा एवं सहकोषाध्यक्ष संदीप मर्दा चुने गए। कार्यकारिणी में मनोज तापड़िया, श्रीगोपाल सारडा, राजेश राठी, शंकर डागा, सूर्यप्रकाश राठी, नवरत्न माहेश्वरी, दीपक डागा, जितेश मोहता, प्रसन्ना गट्टानी, राजू मूंदड़ा, दीपक लड्ढा एवं सुभाष राठी का चयन किया गया। मार्गदर्शक मंडल में गोकुलदास डागा, संपत काबरा, गोपाललाल राठी एवं कमल राठी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button