सामुदायिक स्वच्छता परिसर बना तारणी बाई के रोजगार का साधन

किराना दुकान और सिलाई सेंटर से कमा रही प्रतिमाह 05 से 06 हजार रुपए
रायपुर, मुंगेली जिले में स्वच्छ भारत मिशन का लाभ लेकर ग्राम पंचायत छतौना के आश्रित ग्राम बुचुवाकापा की रहने वाली श्रीमती तारणी बाई आर्माे ने अपनी मेहनत और लगन से कमाई का जरिया बनाया है। उन्होंने ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर को न केवल स्वच्छता का केन्द्र बनाया, बल्कि इसे अपने आत्मनिर्भरता का साधन भी बना लिया। तारिणी सामुदायिक शौचालय परिसर में किराना दुकान और सिलाई सेंटर शुरू कर हर महीने 05 से 06 हजार रुपये तक की नियमित आय अर्जित कर रही हैं, जिसके फलरूवरूप उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगा।



तारणी ने बताया कि पहले वे बाहर जाकर काम करने में संकोच करती थीं, लेकिन आज वे न केवल अपने परिवार का पालन-पोषण आत्मसम्मान के साथ कर रही हैं, बल्कि स्वच्छता परिसर का भी नियमित संचालन एवं रखरखाव कर समाज को प्रेरणा दे रही हैं। साथ ही गांव की अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़कर आत्मनिर्भर बनने प्रोत्साहित कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव सहित शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।