सरगुजा में अवैध नीलगिरी कटाई: मैनुअल टीपी जारी करने पर पूरी तरह रोक

Surguja: वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर तथा मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख वी. श्रीनिवास राव के मार्गदर्शन में सरगुजा वन मंडल ने यूकेलिप्टस लकड़ी की अवैध कटाई एवं परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। वन अधिकारियों को सजग रहने तथा वन संपदा की सुरक्षा के लिए सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर अवैध रूप से एकत्रित की गई लकड़ियों को जब्त किया गया, वहीं अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों को भी जब्त किया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।
वन मंडलाधिकारी सरगुजा वन मंडल से मिली जानकारी के अनुसार अब वनोपज परिवहन के लिए नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम (एनटीपीएस) पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य कर दिया गया है। मैनुअल टीपी जारी करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि लखनपुर रेंज में 28 नग यूकेलिप्टस लट्ठे (5.045 घन मीटर) एवं 2 नग बीम तथा अंबिकापुर रेंज में एक हाइड्रा वाहन एवं एक यूकेलिप्टस लट्ठे से लदे ट्रक (सीजी 15 एसी 4127) की जब्ती की गई। इसी तरह अंबिकापुर रेंज अंतर्गत ग्राम मेंड्राकला में अवैध रूप से लकड़ी भंडारण पर राजस्व विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं तथा लखनपुर रेंज में निजी भूमि पर काटे गए पेड़ों के भंडारण की जांच के आदेश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सरगुजा वनमंडल कार्यालय में टिम्बर एसोसिएशन की बैठक आयोजित कर यूकेलिप्टस पेड़ों एवं राजस्व भूमि-निजी भूमि पर लगे पेड़ों की कटाई के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वनमंडलाधिकारी, सरगुजा वनमंडल ने बताया कि अवैध परिवहन में फर्जी टीपी जारी करने पर प्राथमिक अपराध दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक, सरगुजा को पत्र भेजा गया है।