News

पार्षद शेख़ मुशीर ने किया पहलगाम हमले का पुरजोर विरोध


रायपुर। कल 25 अप्रैल को जुमा की नमाज के बाद शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल सेठी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
मौदहापारा वार्ड के पार्षद एवं कांग्रेस प्रवक्ता शेख़ मुशीर ने कहा कि शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के बैनर तले पूरा मुस्लिम समाज एकत्र होकर इस घटना की पुरजोर निंदा कर यह बता दिया कि हर मुस्लिम आतंकी नहीं होता, यह एक बार फिर साबित हुआ, मरहूम सैय्यद आदिल ने आतंकियों की बंदुक छीनते हुए निहत्थों की हत्या का विरोध किया और शहीद हो गए ।
इस जुलूस में काजिए शहर मौलाना मोहम्मद अली फारूकी, पूर्व महापौर एजाज़ ढेबर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान, जामा मस्जिद के मुतवल्ली अब्दुल फहीम, शेख निजामुद्दीन, हाजी बदरूद्दीन खोखर, नईम अशरफी रिजवी, पार्षद शेख मुशीर, डॉ. मुजाहिद अली फारूकी, अशफाक कुरैशी मुतवल्ली, इस्माईल बापू मुतवल्ली, राहिल रऊफी, शेख अमीनुद्दीन, कामरान अंसारी, अमजद, अनीस रजा मुतवल्ली, नियाजी, याकूब गनी, अमीन शेख, एजाज खान, इस्हाक सेठी, इस्माईल अहमद व अन्य मस्जिदों मुतवल्ली व समाज के गणमान्य नागरिक इस विरोध में उपस्थित थे।

ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button