खेल

रिंकू सिंह की एंट्री पर संकट, शुभमन गिल का दमदार खेल बना दीवार

इंग्लैंड सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया अगले महीने से शुरु होने वाले एशिया कप में अपना जौहर दिखाएगी। इस बार एशिया कप का आयोजन यूएई की धरती में होगा। इस दौरान कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जो कि आगामी 9 सितंबर से शुरु होगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगले हफ्ते तक टीम के स्क्वॉड का ऐलान किया जा सकता है।

ADs ADs ADs

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार भारतीय टीम की चयन कमेटी कुछ कड़े फैसले लेगी। ये कड़े फैसले खिलाड़ियों के बाहर और अंदर करने पर होंगे। इसके लिए सबसे ज्यादा जिस नाम की चर्चा हो रही है वो टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर है। दूसरी तरफ विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का एशिया कप टी20 टीम में शामिल होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

रिंकू सिंह का शामिल होना मुश्किल

आईपीएल 2024 और 2025 में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्ले से कमाल दिखाने में असफल साबित हुए। आईपीएल 2025 में उन्होंने 113 गेंद जबकि 2025 में 134 गेंदों का सामना किया है। इससे ये बात साबित हुई है कि वो ज्यादा गेंदों का नहीं खेल पा रहे हैं, जिससे कि उनके रन बनाने की संख्या में कमी हुई है।

जब रिंकू सिंह केकेआर के लिए अच्छा खेल रहे थे, उस वक्त गौतम गंभीर इस टीम के कोच थे। उन्होंने रिंकू सिंह का इस्तेमाल सही तरीके से किया। अब गौतम को उनके बारे में अच्छे से पता है कि वो एशिया कप में शामिल किया जाने चाहिए या नहीं। हो सकता है कि इस बार रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में अपनी जगह न बना पाए। गौतम गंभीर उनकी जगह पर शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं।

शुभमन गिल की दावदारी बढ़ी

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह टीम के सबसे बड़े नायक बनकर सामने आए हैं। गिल ने 5 टेस्ट मैचों में कुल 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते।

इसी बीच एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने पीटीआई से कहा कि अक्सर लोग यह कहते हैं कि किसी खास खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहिए। लेकिन असली सवाल यह है कि  किसकी जगह? उदाहरण के लिए, श्रेयस अय्यर ने भी कमाल किया है। उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं, लेकिन वह टॉप चार में बल्लेबाजी करते हैं। अब उनको बाहर निकालना आसान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button