News

रिटायर्ड खाद्य अधिकारी जनाब शाह ज़फर साहब का इंतेकाल

रायपुर। बड़े ही अफ़सोस और रंज के साथ ये इत्तिला दी जाती है कि जनाब शाह ज़फ़र रिटायर्ड खाद्य अधिकारी डी7/D श्रीराम नगर फेस 1 स्ट्रीट न. 7 रेल्वे क्रॉसिंग वालों का इंतेकाल हो गया है। वे मोहम्मद अकबर के वालिद, जाहिद खान के ससुर, मोहम्मद फारुक के भाई और इरफान मोहम्मद गुड्डू भाई व सलाम मोहम्मद बिल्लू भाई के बहनोई थे।اِنّا لِلّهِ وَاِنّا اِلَيْهِ رَاجِعُونआप तमाम हज़रात से गुज़ारिश है कि नमाज़-ए-जनाज़ा में शरीक होकर मरहूम के हक़ में दुआ-ए-मग़फ़िरत फरमाएँ।

ADs ADs

आज 12/11/2025 बरोज़ बुधवार, रात 10 : 30 बजे नमाज़े जनाज़ा मौदहापारा कब्रिस्तान में अदा की जाएगी, और सुपुर्देखाक मौदहापारा कब्रिस्तान में किया जाएगा।

अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त मरहूम को अपने जवार-ए-रहमत में आला मक़ाम अता फरमाए,उनकी मग़फ़िरत फरमाए,कब्र को रौशन फरमाए,और अहल-ए-ख़ानदान को सब्र-ए-जमील अता फरमाए।… आमीन

-मोहम्मद इरफान(गुड्डू भाई) – 9926906109

मोहम्मद अकबर – 7869594230

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button