News
हज आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाये जाने की मांग की
*रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमेन मोहम्मद इमरान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति बताया कि, हज 2026 के लिये प्रदेश से जाने वाले इच्छुक हज यात्रियों से प्राप्त हो रही निरंतर पृच्छा को दृष्टीगत रखते हुए उन्होने हज कमेटी ऑफ इंडिया के चीफ एक्ज़क्युटिव्ह ऑफिसर को पत्र प्रेषित कर हज आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाये जाने की मांग की है। उन्होने बताया कि, हज 2026 के लिये प्रदेश के समस्त जिलों से आवेदन प्राप्त हो रहे है राज्य हज कमेटी के माध्यम से जाने के इच्छुक हज यात्रियों में जबरदस्त उत्साह है। इसे दृष्टीगत रखते हुए आवेदन करने हेतु अतिरिक्त समय दिये जाने की मांग हज कमेटी ऑफ इंडिया से उनके द्वारा की गई है।*


