भारत

वारकरियों का भाजपा ने किया सम्मान

अकोला: पंढरपुर वारी जैसी सदियों पुरानी आध्यात्मिक परंपरा को सम्मानित करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अकोला में वारकरियों और एसटी यात्रियों का भव्य स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह परंपरा भाजपा द्वारा पिछले 12 वर्षों से लगातार निभाई जा रही है, जिसमें पंढरपुर वारी में सहभागी वारकरियों को सम्मानित किया जाता है।

ADs ADs ADs

इस अवसर पर भाजपा नेता सुहासिनी धोत्रे ने कहा कि “सनातन धर्म की पताका लेकर चलने वाले वारकरी समाज ने पिछले 550 वर्षों से जात-पात, पंथ से ऊपर उठकर मानवता का धर्म सिखाया है। ऐसे सेवाभावी वारकरियों को नमन करना, उनका आशीर्वाद लेना और सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरणा लेना ही भाजपा की असली ताकत है।

बस डिपो क्रमांक 1 व 2 के 120 यात्रियों का पूजन कर स्वागत किया गया और उन्हें भेंटवस्तुएं प्रदान की गईं. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जयंत मसने ने की, जबकि प्रमुख अतिथियों में किशोर पाटिल, मंजुषा सावरकर, चंदा शर्मा, अर्चना शर्मा, रमण जैन, माधव मानकर, गिरीश जोशी, दिलीप पटोकार, डिपो प्रबंधक भिवटे, राजेंद्र गिरी, संजय जोशी, वैशाली शेलके, सुमन गावंडे, छाया तोडसाम, रंजना विंचनकर, पल्लवी मोरे, प्रणिता समरीतकर आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंजुषा सावरकर ने कहा कि “वारकरी संप्रदाय केवल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक नहीं, बल्कि ग्रामीण और शहरी समाज में संस्कृति संवर्धन का भी माध्यम है।” उन्होंने वारकरियों को भेंटवस्तुएं देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर दिवंगत विधायक गोवर्धन शर्मा और संजय धोत्रे की परंपरा को किशोर पाटिल और गिरीश जोशी ने आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन भाजपा प्रदेश महासचिव व विधायक रणधीर सावरकर और सांसद अनुप धोत्रे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें 127 वारकरियों का आशीर्वाद लिया गया।

कार्यक्रम में विजय इंगले, अभिजीत बांगर, संजय झाडोकार, नीशा कडी, विश्वनाथ शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, मोहन पारधी, गंगादेवी शर्मा, पुष्पा खंडेलवाल, अर्चना मसने, सीमा मांगटे पाटिल, सुनीता अग्रवाल, किरण बावस्कर, अर्थव जैन, अर्चना शर्मा, सुमन गावंडे, वैशाली शेलके, चंदा शर्मा, रंजना विंचनकर, प्रणिता समरीतकर, छाया तोडसाम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button