छत्तीसगढ़
गुढियारी पड़ाव में माता जी के पंडाल में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक



रायपुर। श्री गुढियारी दुर्गा उत्सव समिति पड़ाव गुढियारी (द्वारा वर्ष 8) समिति के संदेश गुप्ता,हरीश माहेश्वरी ने बताया कि दुर्गा माता विराजमान, है दुर्गा जी की प्रतिमा के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति सुआ नृत्य एवं माता के 9 रुप की चलित झांकी प्रस्तुत की गई है l मूर्तिकार राजेश बेरिया ने झांकी का निर्माण किया है l समिति के संजय मित्तल,विकास जोशी, घनश्याम देवांगन, अजय शर्मा, हरीश माहेश्वरी, निमेश शर्मा, हिमांशु दुग्गड, गर्भित शर्मा, गोपाल काबरा, विनायक शर्मा, अनिल जैस, अन्य सदस्य पूरे तन मन से माता जी की सेवा पिछले कई वर्षो से करते आ रहे हैl




