News

एवरग्रीन फाउंडेशन ने जुलूस का किया शानदार इस्तेकबाल

रायपुर। ईद-ए-मिलादुन्नबी ﷺ के मुबारक मौके पर एवरग्रीन वेलफेयर फाउंडेशन, बैजनाथपारा की ओर से जुलूस-ए-मोहम्मदी का इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों और मेंबरों ने जुलूस में शिरकत करने वाले तमाम लोगों का फूलों के हार और सर्टिफिकेट देकर, नात-ओ-कलाम से इस्तकबाल किया।

ADs ADs

फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ एहतेशाम हुसैन ने इस दिन को आपसी भाईचारे, मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम बताते हुए कहा कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम ﷺ की सीरत को अपनाना ही इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है। मंच पर जनाब अनीस अहमद बारी, अहमद खान, फिरोज अंजुम, वहीद मेमन, तनवेश बारी,सलीम शहजादा आफताब हुसैन, तनवीर रज़ा और तमाम मेंबर की मौजूदगी रही।

जुलूस में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और माहौल में ईद-ए-मिलादुन्नबी ﷺ की रूहानी रौनक दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button