करोड़पति एक्ट्रेस ने TV पर धोए पति के पैर, नहीं की शर्म, संस्कार देख खुश हुए फैंस

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अक्सर अपनी कैमिस्ट्री और प्यार भरे पलों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों यह कपल कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहा है, जहां इनकी मस्ती और टास्क के दौरान की बातचीत दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसी बीच हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रुबीना और अभिनव का अनोखा अंदाज देखने को मिला है।



दरअसल, शो में आमतौर पर पत्नियों को अपने पतियों से सेवा करवाने का मौका दिया जाता है, लेकिन इस बार होस्ट सोनाली बेंद्रे ने ट्विस्ट डालते हुए पतियों को यह मौका दिया कि वो अपनी पत्नियों से कोई भी सेवा करवा सकते हैं। इसी दौरान अभिनव शुक्ला ने अपनी पत्नी से एक खास डिमांड रखी और वो पेडिक्योर करने की।
अभिनव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “आजकल ये (रुबीना) मुझे शोल्डर मसाज देने को बहुत कहती हैं, लेकिन आज मैं चाहता हूं कि ये मेरा पेडिक्योर करें।” पति की बात सुनते ही रुबीना ने बड़े प्यार से जवाब दिया कि यह उनके लिए कोई टास्क नहीं है। उन्होंने कहा, “पति के पैरों में राहु और पत्नी के हाथों में केतु होता है, जब ये दोनों मिलते हैं तो घर में सुख-समृद्धि आती है।”
इसके बाद रुबीना दिलैक ने बिना किसी झिझक के नेशनल टेलीविजन पर पति के पैर धोए और तौलिए से उन्हें पोंछा। यह नजारा देखकर शो के कंटेस्टेंट्स और दर्शक दोनों ही हैरान रह गए। शो के सेट पर मौजूद सभी लोग उनके इस जेस्चर से प्रभावित हुए और उनकी तारीफ करने लगे।
फैंस ने सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को खूब शेयर किया और कपल को “आइडल कपल” करार दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि यह सच्चे प्यार और सम्मान की मिसाल है, तो वहीं कुछ ने कहा कि रुबीना और अभिनव का रिश्ता एक-दूसरे के प्रति गहरी समझ और संस्कारों से भरा हुआ है। हालांकि, रुबीना और अभिनव शुक्ला का यह प्यार भरा पल सिर्फ टीवी स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि फैंस के दिलों में भी छा गया। उनकी केमिस्ट्री और एक-दूसरे के लिए सम्मान ने लोगों का दिल जीत लिया है।