भारतलाइफ स्टाइल

महाराष्ट्र में फिर कोरोना का डर

मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,395 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बयान में कहा है कि मुंबई में कोविड-19 संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए है। वहीं, नागपुर में पांच, पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तीन, छत्रपति संभाजीनगर में दो, पुणे और पुणे ग्रामीण में एक-एक, ठाणे शहर, भिवंडी (ठाणे जिला), नवी मुंबई, कोल्हापुर और अकोला शहर में एक-एक मामले सामने आए हैं।

ADs ADs ADs

इस साल मुंबई में कोरोना के सबसे अधिक 965 मामले सामने आए हैं, जिनमें से केवल जून महीने में 524 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 33 ही है। बयान में कहा गया कि कोविड-19 संक्रमण से जान गंवाने वाले 33 मरीजों में से 32 को पहले से ही अन्य बीमारियां थीं। इसमें कहा गया कि महाराष्ट्र में एक जनवरी से अब तक कोविड-19 के कुल 26,736 परीक्षण किए जा चुके हैं। अब तक कुल 2,106 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में 256 सक्रिय मामले हैं।

भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच देश में चार नए वैरिएंट मिले हैं। आईसीएमआर के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं। बाकी जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके। मामले बहुत गंभीर नहीं हैं, लोगों को चिंता नहीं, बस सतर्क रहना चाहिए।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने भी इन्हें चिंताजनक नहीं माना है। हालांकि, निगरानी में रखे गए वैरिएंट के रूप में कैटेगराइज किया है। चीन सहित एशिया के दूसरे देशों में कोविड के बढ़ते मामलों में यही वैरिएंट दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button