छत्तीसगढ़

अवैध रेत उत्खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों से मारपीट की, गोलियां दागी

राजनांदगांव/रायपुर। राजनांदगांव के मोहड़ गांव (वार्ड क्रमांक 49) बीती देर रात अवैध रेत उत्खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों से रेत माफियाओं ने न केवल मारपीट की, बल्कि हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश भी की। इस घटना में दो ग्रामीण घायल हो गए। एक गोली एक युवक रोशन मंडावी के गले को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही अन्य दो घायलों का भी इलाज जारी है।

ADs ADs ADs

घटना के बाद मौके पर ग्राम मोहड़ के सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने एक ड्राइवर और जेसीबी मशीन को पकड़ लिया, जबकि गोली चलाने वाला आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को रोककर जमकर नारेबाजी की और रेत चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास जारी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहड़ के पास स्थित शिवनाथ नदी में लंबे समय से अवैध रूप से रेत का खनन को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं बुधवार रात कुछ माफिया जब रेत चोरी कर रहे थे। तब गांव के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान माफियाओं ने गोलियां चला दी।

राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा ने बताया कि मोहड़ में रेत निकालने को लेकर विवाद की स्थिति है। गांव में अभी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल मौके पर है और अभी स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया जा रहा है। सारी चीजों की जानकारियां ली जा रही है। गांव वालों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मोहड गांव में भारी संख्या में पुलिस बल भेजा गया। गांव में इस समय तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button