छत्तीसगढ़
छ.ग. राज्य वक्फ अधिकरण के कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया




रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ ट्रिब्युनल (अधिकरण) के पीठासीन अधिकारी ADJ कमलेश कुमार जुर्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकरण के शांति नगर स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ अधिकरण के न्यायिक सदस्य श्री हामिद हुसैन खान और स्टाफ श्रीमती अनीता सिंह, निर्मल निषाद और महेश साहू भी उपस्थित थे।