विदेश मंत्री जयशंकर आधिकारिक दौरे पर पहुंचे कोलंबो

कोलंबो । विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका के आधिकारिक दौरे पर सोमवार शाम कोलंबो पहुंचे। श्री जयशंकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के रूप में कोलंबो की यात्रा पर हैं।
खबरों के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य चक्रवात दितवाह से प्रभावित श्रीलंका को भारत के समर्थन की पुष्टि करना है। अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री श्रीलंकाई राष्ट्रपति और सरकार के अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे।
इस सप्ताह ऑपरेशन सागर बंधु के अंतर्गत भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल दल ने श्रीलंका में अपना मानवीय मिशन पूरा किया और भारत लौट आया, इस दौरान प्रभावित समुदायों को सहायता प्रदान करने में दल की समर्पित एवं पेशेवर सेवा की सराहना की गई।
टीम के रवाना होते समय श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा अनुरोध की गई मानवीय सहायता सामग्री देश को भेजी गई। कुल 10 टन दवाइयां और 15 टन सूखा राशन भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से भेजा गया, जिसमें चिकित्सा दल भी सवार था। इन सामग्रियों को चक्रवात दितवाह के बाद उत्पन्न संकट से प्रभावित समुदायों के राहत कार्यों में सहायता प्रदान करने के लिए भेजा गया।
भारतीय तटरक्षक बल के जहाज शौर्य से श्रीलंका में 50 टन सूखा राशन पहुंचाकर अतिरिक्त सहायता प्रदान की गई। भारत के उप उच्चायुक्त डॉ. सत्यंजल पांडे ने बंदरगाह एवं नागरिक उड्डयन उप मंत्री जनिता रुवान कोडिथुवाक्कू को औपचारिक रूप से यह खेप सौंपी।
ऑपरेशन सागर बंधु के अंतर्गत चिकित्सा मिशन की सफलता एवं राहत सामग्री की निरंतर आपूर्ति संकट के समय श्रीलंका एवं भारत के बीच घनिष्ठ सहयोग एवं दीर्घकालिक मित्रता को उजागर करती है।




