छत्तीसगढ़

निवेशकों से करोड़ों की ठगी

मुंगेली। निवेश के नाम पर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले बीएन गोल्ड, रियल स्टेट एण्ड एलाएड लिमिटेड कंपनी के आठ साल से फरार चल डायरेक्टरों को मध्यप्रदेश से मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाशी की जा रही है.

ADs ADs ADs

एक लंबे समय से लंबित चल रहे प्रकरण में सरगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएन गोल्ड, रियल स्टेट एण्ड एलाएड लिमिटेड कंपनी से जुड़े आरोपियों चरण सिंह ठाकुर और विक्रम सिंह सोनालिया को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पूछताछ में कबूल किया कि वे कंपनी के डायरेक्टर थे. उन्होंने निवेशकों से करीब 5 करोड़ 53 लाख 22 हजार 722 रुपए की धोखाधड़ी की है.बता दें कि यह पूरा मामला वर्ष 2016 का है, जब बैतलपुर निवासी हपशिया प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां एस्ता प्रकाश से कंपनी ने हर महीने 1000 रुपए निवेश करने पर 5 साल में 24000 रुपए ब्याज देने का वादा किया था. अप्रैल 2016 तक 38 हजार रुपए जमा हो चुके थे, लेकिन बाद में कंपनी और एजेंट दोनों लापता हो गए.

एसपी भोजराम पटेल ने आरोपियों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारी टीम लगातार फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही थी, और अब इन दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button