छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान कर रही है सरकार-गोपाल साहू

- छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा टूटने पर माफ़ी मांगे प्रदेश सरकार-सूरज उपाध्याय, प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता aap )
रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने छत्तीसगढ़ में सड़कों की बदहाल स्थिति पर कहा है कि कल रायपुर मंदिरहसौद में ग्राम पंचायत सकरी के बाजार के पास सड़क में बड़े बड़े गड्ढों के कारण बड़ा हादसा हुआ है जिसमें हाईवे असंतुलित होकर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से टकरा गई और जिसमें प्रतिमा पूरी तरह टूट गई है जिसकी मुख्य वजह खराब रोड और गड्ढों के कारण यह घटना हुई है जबकि स्थानीय लोगों ने पहले ही सरकार को कई बार रोड की मरम्मत के लिए प्रस्ताव दिया हुआ था।



सारी गलती सरकार की है जो सड़क पर पर ध्यान नहीं देती है और जिस तरह से छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को नुकसान हुआ है, छत्तीसगढ़ महतारी और पूरे प्रदेश के लोगों से सरकार को माफी मांगना चाहिए और जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा वहां पर स्थापित करना चाहिए।
प्रदेश महासचिव (मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता ) सूरज उपाध्याय ने कहा कि चूंकि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार है तो राज्य सरकार को छत्तीसगढ़ के ख़राब नेशनल हाईवे के सुधार हेतु केंद्र के संज्ञान में लाना चाहिए। NHAI 53 में मंदिरहसौद मेन रोड़ में ब्रिज निर्माण चल रहा है उसमें दोनों तरफ सर्विस रोड़ खस्ताहाल है स्पष्ट दिख रहा की निर्माण में किस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है। सरकार की नाकामी पर बिलासपुर–रायपुर हाईवे की जर्जर सड़कों और गहरे गड्ढों की वजह से बिलासपुर हाईकोर्ट ने NHAI को नोटिस जारी करना पड़ा। NH‑45 (बिलासपुर–जबलपुर मार्ग) NH‑45,NH‑30 (सुकमा–बस्तर मार्ग और बिलासपुर–जबलपुर) इस मार्ग पर भ्रष्ट निर्माण और घटिया सामग्री के कारण हालत बद से बदतर है। सरगुजा अंचल में सरगुजा से आज भी रायगढ़ या उत्तरप्रदेश को जाने वाली सड़कों की स्थिति बेहद ख़राब है।अंबिकापुर से रामानुजगंज की सड़क भी बदहाल है उसके लिए वाड्रफनगर घूम कर जाना पड़ता है।
प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम जायसवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष भानुप्रकाश चंद्रा ने कहा कि राज्य के कई ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक सड़कों की हालत खराब है। गड्ढों से भरी सड़कें बरसात के मौसम में तो अधिकांश सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं। कई जगहों पर तो सड़क और गड्ढे में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। सड़कों का निर्माण या मरम्मत कार्य अधूरा छोड़ दिया जाता है या फिर घटिया सामग्री का उपयोग किया जाता है, जिससे सड़क कुछ ही महीनों में टूट-फूट जाती है। गांवों और आंतरिक इलाकों में तो सड़कें कई बार इतनी खराब होती हैं कि बरसात में वहां से आना-जाना लगभग असंभव हो जाता है। इससे बच्चे स्कूल और मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पा रहें हैं। इन सब की मुख्य वजह सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार है।
प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी ने बताया कि 2024 में छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में 10% वृद्धि हुई और कोरबा और सरगुजा में यह दर 25–42% तक बढ़ी है। छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति चिंताजनक है, यह वाकई राज्य सरकार की आम जनता की जान के प्रति अनदेखी है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि यदि एक सप्ताह के भीतर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा सरकार द्वारा नहीं बनाई जाती है तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।