नुक्कड़ नाटक व नृत्य के माध्यम से हो रहा सरकार की योजनाओं का प्रसार

बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ सरकार आम नागरिकों के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। शासन की योजनाएं जमीनी स्तर से कोसो दूर है। ऐसे में सरकार की योजना आम नागरिकों तक पहुँचे इसके लिए सरकार योजनाओं को एक नुक्कड़ नाटक और छत्तीसगढ़ी संस्कृति कला के माध्यम से गाँव-गाँव में प्रचार-प्रसार कर रही हैं।
जनसंपर्क विभाग की ओर से लोकधारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला समिति दुर्ग की टीम मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत भटगांव – वार्ड झुमरपाली पहुँची । जहां केंद्र सरकार सहित विष्णुदेव साँय सरकार द्वारा चलाए जा रहें विभिन्न योजनाओं की बखान गीत पर नृत्य कर वार्ड के लोंगों को जागरूक किया गया। साथ ही सरकार की जनमन मासिक पत्रिका भी वितरण किया गया।
बतादें सरकार की महतारी वंदना योजना,पीएम आवास योजना के अलावा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जैसे योजनाओं के बारे में लोंगों को बताया गया और लाभ लेने प्रेरित किया गया। बालक-बालिकाओं पर होने वाले यौन शोषण के अलावा साईबर फ्रॉड, सकैम्प और क्राईम से बचने जिक्र करते हुए जागरूक किया गया।




