छत्तीसगढ़

तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत

धरमजयगढ़ । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल में एक हाथी शावक की दर्दनाक मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया। घटना छाल रेंज के बनहर सर्किल के औरानारा परिसर की है, जहाँ बीती शाम लगभग सात माह के शावक हाथी की तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

ADs ADs

वन विभाग के अनुसार, हाथियों का एक झुंड मंगलवार शाम औरानारा क्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहा था। इस दौरान एक शावक पास के तालाब में पानी पीने और खेलने के लिए उतरा, लेकिन फिसलन भरे किनारे से फिसलकर गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बताया गया कि झुंड में मौजूद वयस्क हाथियों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

साथियों का भावुक व्यवहार
ग्रामीणों के अनुसार, यह दृश्य अत्यंत मार्मिक था। मृत शावक को झुंड के अन्य हाथियों ने तालाब किनारे तक खींच लाकर रखा, मानो अपने साथी को अंतिम विदाई दे रहे हों। गांववालों ने बताया कि देर रात तक हाथियों का झुंड तालाब के आसपास मंडराता रहा।

वन विभाग ने की कार्यवाही प्रारंभ
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और शावक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और कानूनी कार्यवाही शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डूबने से मृत्यु की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button