शासकीय महिला आईटीआई कांकेर में 06 एवं 07 अक्टूबर को पंजीयन एवं साक्षात्कार हेतु मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

उतर बस्तर कांकेर . शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी संस्थानों में नियोजित करने के उद्देश्य से 09 एवं 10 अक्टूबर को राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में राज्य एवं राज्य से बाहर काम कर रही 114 कंपनियां युवाओं को 8 से 10 हजार जॉब देंगी। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए वर्ष 2022, 2023, 2024 एवं 2025 में उत्तीर्ण सभी दसवीं, बारहवीं, आईटीआई एवं डिप्लोमा धारक विद्यार्थी रोजगार कार्यालय के वेबसाइट erojgar.cg.gov.in पर ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं। इसके लिए शासकीय महिला आईटीआई कांकेर में 06 एवं 07 अक्टूबर को पंजीयन एवं साक्षात्कार हेतु मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी जिनका पंजीयन नहीं हुआ है। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी अपना शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित हो सकते हैं।

