छत्तीसगढ़
हज-2026 के चयनित हज यात्री, यात्रा की प्रथम किश्त व दस्तावेज़ जमा करे


हज यात्री अब ऑनलाइन माध्यम से जमा करा सकेंगे अपने दस्तावेज़ मोहम्मद इमरान




*रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद इमरान एवं पूर्व चेयरमेन एवं सदस्य मोहम्मद असलम खान आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 08 से प्राप्त सूचना अनुसार, हज 2026 हेतु चयनित समस्त आवेदक, यात्रा की पहली किश्त राशि रु. 1,52,300/- प्रति हाजी, अंतिम दिनांक 20/08/2025 तक ONLINE/SBI/UBI में जमा कर उसकी पेय स्लिप, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन फॉर्म, सोलेमन एवं पासपोर्ट डिक्लेरेशन अंतिम दिनांक 25/08/2025 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाईट में अनिवार्यतः अपलोड करें या कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, रायपुर में जमा करावे।*
*उन्होंने बताया की विगत वर्ष तक हाजियों को यात्रा के इन दस्तावेज़ों को जमा करने के लिए रायपुर मुख्यालय आना होता था, अब हज यात्रियों को ऑनलाइन माध्यम से अपने दस्तावेज़ जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गयी है जिससे हज यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। उन्होने बताया कि, हज यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाए उपलब्ध कराये जाने हेतु मुम्बई प्रवास के दौरान उनके द्वारा हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भेंट कर हज व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई थी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है।*