छत्तीसगढ़

हज-2026 के लिए राज्य की 01 से 287 तक की हज प्रतीक्षा सूची कन्फर्म हुई

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद इमरान एवं पूर्व चेयरमेन एवं सदस्य मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 11 से प्राप्त सूचना अनुसार हज-2026 के लिए राज्य की सरल क्रमांक 01 से 287 तक की हज प्रतीक्षा सूची को कन्फर्म किया गया है।* *प्रतिक्षा सूची से चयनित आवेदक, यात्रा की पहली किश्त की कुल राशि रु. 1,52,300/- प्रति हाजी, ONLINE/SBI/UBI में दिनांक 11/10/2025 तक जमा कर, जमा राशि की पेय स्लिप, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन फॉर्म मय सहपत्र, अंतिम तिथि 18/10/2025 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाईट में अनिवार्यतः अपलोड करें या कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी, रायपुर में जमा करावे। पेय स्लिप एवं मेडिकल सर्टिफिकेट का प्रारूप हज कमेटी की वेब साइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0771-4049289 पर संपर्क किया जा सकता है।* *छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद इमरान ने बताया कि, हज 2026 के लिये राज्य में कुल 292 आवेदक प्रतिक्षा सूची में थे। श्री मोहम्मद इमरान द्वारा दिनांक 04/09/2025 को चीफ एक्ज़क्युटिव्ह ऑफिसर हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई को पत्र प्रेषित कर राज्य की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए विगत वर्ष की भांती ही इस वर्ष भी राज्य की समस्त हज प्रतीक्षा सूची को कंफर्म करने की मांग की गई थी, जिसके फलस्वरूप राज्य की 287 प्रतीक्षा सूची कंफर्म हो गई है मात्र 05 आवेदक अब प्रतीक्षा सूची में है इन्हे भी जल्द से जल्द कंफर्म करने हेतु प्रयास किया जायेगा।*

ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button