छत्तीसगढ़
हजरत सैय्यद सुब्हानी शाह वली र.अ. का उर्सपाक कल होगी

रायपुर। हज़रत सैय्यद सुब्हानी शाह वली रहमतुल्लाह अलैह ( नीम पेड़ वाले बाबा कैलाशपुरी बूढ़ातालाब के पास स्थित हज़रत सैय्यद सुब्हानी शाह वली (नीम पेड़ वाले बाबा) रहमतुल्लाह अलैह का उर्स पाक बड़े शान-शौकत के साथ दिनांक 17 जुलाई 2025 दिन जुमेरात को मनाया जाएगा, दरगाह के खादिम हाजी अब्दुल हमीद किर्री के मकान गरीब नवाज़ चौक संजय नगर रायपुर से बाद नमाज़ असर शाही चादर निकाली जाएगी। जो शहर का गश्त करते हुए मज़ार शरीफ पहुँचेगी, चादर पेश करने के बाद शहर, राज्य और देश में अमन वसे शांति की दुआ माँगी जाएगी।

