खेल

उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया, कोहली की नकल करते नहीं दिखे…’कूल’ गिल पर फिदा हुए कैफ

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल के मैदान में दिखाए अंदाज से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि युवा कप्तान ने अपनी गलती से सबक लिया है और चौथे टेस्ट में वह बहुत ही शांत और संयमित दिखे। वह विराट कोहली की नकल करते नहीं दिखे।

ADs ADs ADs

कैफ ने जोर देकर कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी आक्रामकता की आलोचनाओं का सामना करने के बाद गिल ओल्ड ट्रेफर्ड में विराट कोहली की नकल करते नहीं दिखे। वह कप्तान के तौर पर शांत और संयमित दिखे और भारत की दूसरी पारी में शतक जड़कर मैच बचाने में मुख्य भूमिका निभाई। इस ड्रॉ की बदौलत भारतीय टीम ने सीरीज को जीवंत रखा है और अब उसकी कोशिश ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करने की होगी।

लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन गिल मैदान में बहुत ही आक्रामक दिखे थे। वह बैटिंग के दौरान जानबूझकर समय बर्बाद करने की इंग्लैंड की पैंतरेबाजी से कुछ हद तक अपना आपा खो चुके थे और जैक क्रॉली से उलझ गए थे। लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में उनका बल्ला खामोश रहा था। इसे लेकर उनकी आलोचनाएं भी हुई थीं और कई ने ये भी कहा कि वह विराट कोहली की नकल कर रहे थे। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने तो यहां तक कहा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ उलझने का गिल की बैटिंग पर असर पड़ा और वह बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे थे।

कैफ का मानना है कि कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का शांतचित रहने और ठंडे दिमाग से खेलने का उनकी बल्लेबाजी पर भी सकारात्मक असर पड़ा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘इस टेस्ट में आप सबने देखा ही होगा कि जब भी कैमरे का फोकस उन पर गया, वह शांत दिखे। उन्हें विराट कोहली की नकल करने की अपनी गलती का अहसास हो गया…उन्होंने अपने शांत स्वभाव को महसूस किया और इससे उनकी बैटिंग भी निखरी। उसने दिखाया कि उसके पास टेंपरामेंट है।’

कैफ ने मैनचेस्टर टेस्ट में स्पिनर कुलदीप यादव को नहीं खिलाए जाने को बहुत बड़ी गलती करार दिया। उन्होंने कहा, ‘मैनचेस्टर में कुलदीप यादव को नहीं खिलाया जाना बहुत बड़ी गलती थी…आपको एक बाएं हाथ के स्पिनर की जरूरत थी। मुझे लगता है कि वह ओवल में अगले टेस्ट में खेलेंगे क्योंकि भारत सीरीज में 1-2 से पीछे हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘आपको ओवल टेस्ट जीतना ही होगा। अगर आप हारे तो सीरीज भी हार जाएंगे…आप ड्रॉ की भी नहीं सोचेंगे। जीतने के लिए आपको 20 विकेट की जरूरत होगी। 20 विकेट झटकने के लिए आपको बेहतर गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में रखना होगा। आपको अगले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव की जरूरत है, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button