छत्तीसगढ़

हिंदी दिवस 14 सितंबर पर अमन का पैग़ाम द्वारा विशेष सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम

रायपुर, 14सितम्बर 2025 – हिंदी दिवस 2025 के अवसर पर अमन का पैग़ाम के तत्वावधान में रायपुर स्थित मरीन ड्राइव पर एक विशेष सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन 14 सितम्बर 2025 को शाम 7 बजे किया जाएगा।इस अवसर पर हिंदी भाषा की महत्ता, उसकी क़ौमी भूमिका तथा सामाजिक सौहार्द और भाईचारे में उसके योगदान पर विचार-विमर्श एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी।आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम समाज में यह संदेश देने का प्रयास है कि –“हिंदी हमारी क़ौमी ज़ुबान है – क़ौमी एकता और भाईचारे का आधार।”कार्यक्रम का उद्देश्य यह उजागर करना है कि भाषाएँ केवल संवाद का साधन नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने और आपसी मोहब्बत व एकजुटता को मज़बूत करने का माध्यम हैं। हिंदी, हमारी साझा संस्कृति और राष्ट्रीय पहचान का प्रतीक है।कार्यक्रम विवरण:📍 स्थान: मरीन ड्राइव, रायपुर📅 तारीख़: 14 सितम्बर 2025⏰ समय: शाम 6:30 pmआयोजकों ने शहर के नागरिकों, पत्रकार बंधुओं और विभिन्न संगठनों से कार्यक्रम में शामिल होकर हिंदी दिवस के इस संदेश को समाज तक पहुँचाने की अपील की है।

ADs ADs

आयोजक:सईद अहमद साहब कैंपेनिंग कन्वीनर – अमन का पैग़ाम जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, रायपुर (छत्तीसगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button