हिंदी दिवस 14 सितंबर पर अमन का पैग़ाम द्वारा विशेष सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम

रायपुर, 14सितम्बर 2025 – हिंदी दिवस 2025 के अवसर पर अमन का पैग़ाम के तत्वावधान में रायपुर स्थित मरीन ड्राइव पर एक विशेष सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन 14 सितम्बर 2025 को शाम 7 बजे किया जाएगा।इस अवसर पर हिंदी भाषा की महत्ता, उसकी क़ौमी भूमिका तथा सामाजिक सौहार्द और भाईचारे में उसके योगदान पर विचार-विमर्श एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी।आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम समाज में यह संदेश देने का प्रयास है कि –“हिंदी हमारी क़ौमी ज़ुबान है – क़ौमी एकता और भाईचारे का आधार।”कार्यक्रम का उद्देश्य यह उजागर करना है कि भाषाएँ केवल संवाद का साधन नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने और आपसी मोहब्बत व एकजुटता को मज़बूत करने का माध्यम हैं। हिंदी, हमारी साझा संस्कृति और राष्ट्रीय पहचान का प्रतीक है।कार्यक्रम विवरण:📍 स्थान: मरीन ड्राइव, रायपुर📅 तारीख़: 14 सितम्बर 2025⏰ समय: शाम 6:30 pmआयोजकों ने शहर के नागरिकों, पत्रकार बंधुओं और विभिन्न संगठनों से कार्यक्रम में शामिल होकर हिंदी दिवस के इस संदेश को समाज तक पहुँचाने की अपील की है।


आयोजक:सईद अहमद साहब कैंपेनिंग कन्वीनर – अमन का पैग़ाम जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, रायपुर (छत्तीसगढ़)