खेल

हांगकांग बनाम अफगानिस्तान, जानिए कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 की शुरुआत आज यानी मंगलवार से हो रही है। टूर्मामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाना है। एशिया कप 2025 में खेले जाने वाला पहला मैच आबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां पुरी कर ली हैं। वहीं, एशियन फैंस भी क्रिकेट के इस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

ADs ADs

क्रिकेट की दुनिया में अफगानिस्तान और हांगकांग अभी नई नवेली टीमें मानी जाती है। अगर बात करें अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच पहले मुकाबले की तो ये साल 2014 में खेला गया था। दोनों देशों के बीच साल 2014 से अब टी20 मुकाबले खेले हैं। आइए इसी कड़ी में अब दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर बात कर लेते हैं।

अफगानिस्तान बनाम हांगकांग हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों देशों के बीच साल 2014 से अब तक छह टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें अफगानिस्तान का पलड़ा भारी रहा। अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ छह में से चार मुकाबले जीते हैं। वहीं, हांगकांग ने दो मैच अपने नाम किए। साल 2012 के वर्ल्ड कप टी20 क्वालीफायर में अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।

इसके बाद मार्च 2014 में टीम ने सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। जुलाई 2015 में हांगकांग ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। नवंबर 2015 में एक बार फिर हांगकांग ने टी20 मैच जीतते हुए रिकॉर्ड 2-2 से बराबरी पर ला दिया। साल 2016 में अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ दो मैच खेले, जिसमें जीत दर्ज करते हुए अपना दबदबा फिर से कायम कर लिया।

शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को जमकर रन बनाने के मौके मिलेंगे। इस मैदान पर तेज गेंदबाज जितने सफल होते हैं, उतनी ही सफलता स्पिनर्स को भी मिलती है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान को इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें होंगी। वहीं, राशिद खान और नवीन-उल-हक गेंदबाजी में अपना जलवा दिखा सकते हैं।

अंशुमन रथ और जीशान अली हांगकांग को बल्लेबाजी में अहम योगदान दे सकते हैं, जबकि यासिम मुर्तजा और आयुष शुक्ला विपक्षी टीम को अपनी गेंदबाजी से परेशान करते नजर आ सकते हैं।

हांगकांग का स्क्वॉड

जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, अंशुमन रथ, मार्टिन कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, नसरुल्ला राणा, एहसान खान, अली हसन, अतीक इकबाल, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, किंचित शाह, मोहम्मद वाहिद, शाहिद वासिफ और मोहम्मद गजनफर।

अफगानिस्तान का स्क्वॉड

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद इशाक, शराफुद्दीन अशरफ और गुलबदीन नायब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button