5 जुलाई को हुसैनी सेना का 20 वा स्थापना दिवस, 6 जुलाई को जुलूस से हुसैनी




रायपुर। 5 जुलाई को 9 मोहर्रम शरीफ पर हुसैनी सेना का 20 स्थापना वर्ष है जिसे बेसहारा गरीबों की और भूखों की सेवा करके अपना वर्ष मनाएगी व गरीब बेसहारा लोगों को छाता और बरसाती वितरण करेगी और रात 9:00 बजे होटल सिटी स्टार बैजनाथ पारा में कार्यकर्ताओं का पदाधिकारी व संस्थापक सदस्यों का सम्मान किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर निहाल खान ने बताया की 9 मोहर्रम शरीफ 5 जुलाई को हुसैनी सेना का 20 व स्थापना वर्ष मनाया जाएगा 9 मोहर्रम 2005 में रायपुर छत्तीसगढ़ में हुसैनी सेना की बुनियाद रखी गई थी इसके संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहील रउफ़ी व संरक्षक नईम अशरफी रिजवी होटल सिटी स्टार में अपने विचार व्यक्त करते पदाधिकारी को संबोधित करेंगे 6 जुलाई 10 मोहर्रम शरीफ को जुलूस ए हुसैनी रायपुर शहर में निकाला जाएगा औलिया चौक से हुसैनी सेना का जुलूस एकत्र होगा वही बैरन बाजार से मिशन अहले बैत का जुलूस निकलकर औलिया चौक मोती बाग पहुंचेगी जहां से शाम 4:00 बजे हजरत सैयद आलमगीर अशरफी साहब की तकरीर होगी तकरीर के पश्चात जुलूस नगर का भ्रमण करता हुआ चांदनी चौक नेहरु नगर में रुकेगा वही हुसैनी सेना का अखाड़े आमापारा तालाब जाकर समाप्त होंगे