स्वतंत्रता दिवस पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

कहा – तिरंगे की शान और विकासशील छत्तीसगढ़ का सपना सबका संकल्प बने
रायपुर, वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि यह दिन हमें उनके त्याग, साहस और बलिदान की याद दिलाता है, जिनकी वजह से आज हम आज़ादी की हवा में सांस ले रहे हैं। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य की नई औद्योगिक नीति से छत्तीसगढ़ में तेज़ी से औद्योगिक विकास हो रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं और राज्य आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।



मंत्री श्री देवांगन ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने के लिए हम सब मिलकर ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि इसके लिए श्रम संसाधनों का प्रभावी उपयोग, सामाजिक सशक्तिकरण और हर व्यक्ति तक विकास की पहुंच सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है – समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना, गांवों की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना और हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, साथ ही हमारी सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण भी करना।