छत्तीसगढ़

21 सितंबर को रायपुर मे आयोजित न्यूड पार्टी शो होने नहीं देंगे – इदरीस गांधी

रायपुर l आगामी 21 सितंबर को रायपुर मे आयोजित न्यूड पार्टी शो को किसी भी हालत में होने नहीं दिया जाएगा, यह बात छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी ने प्रेस को जारी एक बयान में कहीं। गाँधी ने कहा कि राजधानी में इंस्टाग्राम सहित सारे सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला विज्ञापन पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है इस पोस्ट में 21 सितंबर को शहर में कथित रूप से न्यूड पार्टी शो आयोजित करने की बात कही गई है, पोस्ट में शो की जगह का जिक्र के साथ ही कान्टैक्ट करने के लिए मोबाइल नंबर तक दर्शाया गया है. गांधी ने आगे कहा कि विगत कुछ महीनों से शहर के कई होटल और क्लब संचालक युवाओं को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं कभी भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते का मजाक बनाते हुए रक्षाबंधन पर शराब परोसने का ऑफर दिया जाता है तो कभी शादी जैसे संस्कारों की आड़ में फ्रेंक इवेंट आयोजित कराये जा रहे हैं.गाँधी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है सोशल मीडिया पर जारी इस विज्ञापन रूपी पोस्ट के पीछे छिपे सारे आयोजकों और उनके संरक्षणकर्ता के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करे.इदरीस गांधी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी 9893120000

ADs ADs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button