सावन सेलिब्रेशन का आयोजन अविनाश कैपिटल होम्स में
Sawan celebration organized at Avinash Capital Homes

रायपुर सावन का महिना हो और महिलाएं उसे पूरे उत्साह से न मनाएं – ऐसा कैसे हो सकता है! अविनाश कैपिटल होम्स की महिलाओं ने Gwala Restaurant में मिलकर सावन सेलिब्रेशन का आयोजन किया, जिसमें हर पल हंसी, मस्ती और हरियाली से भरा रहा।इस आयोजन में जहां एक ओर मज़ेदार गेम्स ने सबका मन बहलाया, वहीं ग्रैंड तंबोला ने कार्यक्रम को और भी रोमांचक बना दिया। सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को सावन के प्रतीक पौधे व सुहाग सामग्री देकर पारंपरिक रूप से इस हरियाली के पर्व को मनाया।



Sawan Queen” का ताज अनमोल साहू को प्रदान किया गया, जिन्होंने पूरे उत्साह और गरिमा के साथ सभी का दिल जीत लिया।
इस खूबसूरत उत्सव में समाज की कई महिलाएं शामिल हुईं जिनमें प्रमुख रूप से:प्रज्ञा गुप्ता, अंकिता जायसवाल, रितु साहू, बिंदु साहू, नम्रता, शिखा दुबे, अर्चना गुप्ता, पूजा अरोड़ा, संगीता साहू, पूनम भाटिया, निर्मल सगू, सोमी साराफ, वंदना, सुमन पांडे, शोभना सहित कई अन्य उत्साही महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर इस सावन को यादगार बना दिया, और साथ में यह संदेश भी दिया कि जब साथ हो उत्साह और अपनापन, तो हर त्योहार और भी खास बन जाता है।