छत्तीसगढ़

शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के आफिस का उद्धघाटन


ADs ADs
रायपुर। शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल सेठी के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जश्ने ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को कमेटी का हेड आफिस मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन बैजनाथपारा का उदघाटन किया गया। ज्ञात हो कि ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर बरसों से चॉद की पहली तारीख को आफिस में फातेहा दिलाई जाती रही है। प्रोग्राम की शुरूआत मौलाना ज़हीरूद्दीन के तिलावत और नात से हूई, उसके बाद कारी मो. इमरान अशरफी इमाम बैरनबाजार मस्जिद ने मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर अमल करना है, मोहम्मद साहब ने जो हमें शिक्ष दिया है उसको आमजनों तक पहॅुचाना, गरीबों की मदद करना, तीलीम पर ध्यान देना। आगे कारी मो. इमरान ने कहा कि जुलूस में किसी भी तरह की डी.जे.आतिशबाज़ी न करें।  

इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी ई. सबीहुद्दीन अहमद, खजांची फहीम अंसारी अशरफी, फाउण्डर मेम्बर हाजी शेख नाजिमुद्दीन, हसन खान, मखमूर इकबाल खान,  डॉ. मुजाहिद अली फारूकी, इकबाल शरीफ, मोईनुद्दीन, मो. सिराज, मुख्तार अशरफी, कामरान अंसारी, इस्माईल अहमद, चॉद अहमद, हाजी रिजवान लतीफ, अमीन शेख, गुड्डा सेठी, अज्जु भाई, तैय्यब भाई, इरफान जीलानी , आरिफ खान , अशफाक अहमद , वजीर हुसैन आदि लोग मौजूद थे।  

मोहम्मद सोहेल सेठी
सदर
शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर
मोब. नंः 94255 03792

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button