नीरज चोपड़ा जैसा बनना आसान नहीं, फैंस ने मांगे 2000 तो दिलावाया VVIP पास और…

नई दिल्ली: ओलंपिक विजेता और भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है। नीरज चोपड़ा ने हाल में गोल्डन स्पाइक मीट में खेलते हुए खिताब अपने नाम किया। अब वह बेंगलुरु में होने वाले एनसी क्लासिक में भाग लेंगे। यह प्रतियोगित 5 जुलाई को होगा। इसमें पीटर्स और रोहलेर भी हिस्सा ले रहे हैं। इस इवेंट से पहले ही नीरज चोपड़ा चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस की डिमांड को पूरा करके सभी को खुश कर दिया।



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रंजीथ नाम के एक यूजर ने नीरज चोपड़ा क्लासिक के मेन अकाउंट की एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि कोई उसे दो हजार रुपए दे तो वह कोयंबटूर से नीरज को देखने के लिए बेंगलुरु जा सकता है। यह ट्वीट देखते-देखते ही वायरल हो गया। जिसके बाद नीरज चोपड़ा ने जवाब दिया।
नीरज चोपड़ा ने रंजीथ को जवाब देते हुए कहा कि उसे इवेंट देखने के लिए वीवीआईपी पास दिया जाएगा। वहीं इसके साथ ही उसे फाइव स्टार होटल में रहने की व्यवस्था की जाएगी। नीरज चोपड़ा ने ट्वीट का जवाब कुछ यूं दिया। “हेलो रजीथ। आपका फुल वीवीआईपी पास बंगलुरु में इतजार कर रहा है। क्योंकि आपके ट्रिप (नीरज चोपड़ा क्लासिक) का पूरा खर्चा मैं उठा रहा हूं और हां रैडिसन होटल का भी धन्यवाद। आप मेरे से सिर्फ 90 मीटर दूर रुके होंगे। जल्द मिलेंगे।”
भारत में पहली बार हो रहा ऐसा मुकाबला
यह पहला मौका है जब भारत में किसी इंटरनेशनल जैवलिन थ्रो का आयोजन किया जाएगा। पहले यह प्रतियोगिता 24 मई को आयोजित की जानी थी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के कारण इसे 5 जुलाई को आयोजित किए जाने का फैसला किया गया। इस प्रतियागिता का आयोजन ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले चोपड़ा द्वारा जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) से मंजूरी मिली हुई है। श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ी भाग लेंगे। इनमें दुनिया के सात सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी और चोपड़ा सहित पांच भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।