खेल

देखने लायक होगी अभिषेक शर्मा और जोश हेजलवुड की टक्कर, कौन पड़ेगा भारी?

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज की बारी है। 5 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को केनबरा में खेला जाएगा। सीरीज में भारत के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बीच की टक्कर को देखना दिलचस्प रहेगा। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने इस टक्कर को लेकर भविष्यवाणी की है कि किसका पलड़ा रहेगा भारी।

ADs ADs

नायर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘अगर अभिषेक शर्मा फॉर्म में रहते हैं तब हेजलवुड फॉर्म से बाहर हो जाएंगे। वह जैसे बल्लेबाजी करता है, वह नई गेंद को चौके या छक्के मारने के लिए जाना जाता है। अगर आप पावरप्ले में ही डर बैठा देंगे तो ये पूरी पारी के दौरान कायम रहता है। मैच पर अभिषेक शर्मा का यही असर होता है।’

रोहित शर्मा के करीबी दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच ने आगे कहा, ‘अगर वह (अभिषेक शर्मा) 6 ओवर बल्लेबाजी कर लेता है तो भारत उसमें 60 से 80 रन बनाएगा। इससे उसके बैटिंग पार्टनर के ऊपर दबाव कम होगा और विपक्षी खेमा पर दबाव बढ़ जाएगा।’

नायर ने साथ में यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा अभिषेक शर्मा का असल इम्तिहान भी है। उन्होंने कहा, ‘यह उनके लिए बड़ा इम्तिहान है, खासकर हेजलवुड के खिलाफ जो अच्छी लय में हैं और अतिरिक्त उछाल हासिल कर रहे हैं। फिर भी मुझे लगता है कि उन्होंने आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका में खेलकर पर्याप्त अनुभव हासिल कर लिया है।’

नायर ने कहा कि अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया में नाम बनाना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘वह बेखौफ हैं और ऑस्ट्रेलिया में खुद का नाम बनाना चाहेंगे। यह उनके लिए अच्छा अवसर है और ऑस्ट्रेलिया में इज्जत कमाना बहुत संतोषजनक होता है। मैं जितना उन्हें जानता हूं, वह खुद के लिए यहां नाम कमाना चाहेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button