प्रभु यीशु के जन्म का जबुली ईयर 2025 मनाया रहा है। * क्रिसमस सदभावना मेगा रैली 21 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे सेंट पॉल्स कैथेड्रल से निकाली जाएगी

रायपुर। इस बार प्रभु यीशु के जन्म का जबुली ईयर 2025 मनाया रहा है। इस अवसर पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली २१ दिसंबर को सुबह 10.30 बजे सेंट पॉल्स कैथेड्रल से निकाली जाएगी। प्रांत स्तरीय रैली में रैली में प्रभु यीशु के प्रेम संदेश, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाईचारे व सदभावना की झलक दिखेगी। हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध व पारसी धर्मों के धर्मगुरु व प्रतिनिधि तथा प्रदेश की विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां भी शिरकत करेंगे।रैली की अगुवाई ,छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप डॉ. सुषमा कुमार, बिलिवर्स डायसिस, मेनोनाइट, आर्थोडाक्स चर्च इन इंडिया डायसिस, मारथमोमा डायसिस के धर्मगुरु करेंगे। सदभावना रैली को लेकर राजधानी जोरदार तैयारी की जा रही है। इस संबंध में मसीही समाज की बैठकें सेंट पॉल्स कैथेड्रल व और छत्तीसगढ़ डायसिस में हो चुकी हैं। रैली में प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित झांकियां होंगी। गायन दल छत्तीसगढ़ी, हिंदी, अंग्रेजी व अन्य भाषाओं में कैरोल गायन करेंगे। ग्रीन रायपुर – क्लीन रायपुर को लेकर सफाई का संदेश भी दिया जाएगा।
रैली के संयोजक जॉन राजेश पॉल व नितिन लॉरेंस ने बताया कि क्रिसमस सदभावना रैली करीब बारह सालों से राजधानीवासियों के साथ एकता व भाईचारे का संदेश लेकर निकलती है। छत्तीसगढ़ के सभी डिनॉमिनेशन के पादरीगण इसमें शामिल होंगे।रैली में ये होंगे शामिल – छत्तीसगढ़ डायसिस, मारथोमा चर्च, आर्थोडाक्स चर्च, सर्व आस्था मंच, सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश स्कूल, सालेम इंग्लिश स्कूल, सेंट पॉल्स कैथेड्रल, सेंट जेकब चर्च जोरा, सीएनआई प्रार्थना भवन नवा रायपुर खड़वा, सेंट मैथ्यूस चर्च, ग्रेस चर्च, जीजस कॉल्स, बिलिवर्स डायसिस, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फेलोशिप, सभी चर्चों के संडे स्कूल, श्यामनगर, तेलीबांधा, राजातालाब व भावेनगर संडे स्कूल, सभी चर्चों के पास्ट्रेट कोर्ट, पास्ट्रेट कमेटियां, महिला समितियां, युवा सभाएं, क्वायर, प्रदेश के सीएनआई और कैथोलिक चर्चेस के प्रतिनिधि, अंबिकापुर, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव रायपुर, भिलाई के युवा स्टूडेंट्स, सालेम गल्र्स स्कूल सेंट पॉल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, श्याम नगर मसीही विकास समिति, सीवायएफ -95-96 बैच व ब्रदर फैलोशिप, मसीही संस्थाएं व संगठन आदि।




