लिंगियाडीह के गरीबों का मकान तोड़ना शासन की तानाशाही नीति : त्रिलोक श्रीवास

बिलासपुर, बेलतरा। (जन आंदोलन को पूर्ण समर्थन), 50 वर्षों से ज्यादा समय से घर, मकान, दुकान बनाकर रहने एवं अपने जीवकोपार्जन करने वाले स्थानीय लोगों को हटाने के लिए नोटिस देना, पूर्व में 173 मकान तोड़ना, जिला प्रशासन के तानाशाही पूर्ण नीति है, लिंगीयाडीह के गरीबों आवासहीनो, बेलतरा विधानसभा बिलासपुर के आम जन मानस के सुख दुख के लिए हम लोग वर्षों से लड़ रहे हैं, आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस आंदोलन को मदद करेंगे, गरीबों के मकान को तोड़ने से बचाने का भरसक का प्रयास किया जाएगा, यदि मैं विधायक रहता तो यह स्थिति निर्मित नहीं होती, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आज लिंगीयाडीह में अतिक्रमण से प्रभावित परिवारों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे धरना को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए व्यक्त किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विषय में किया जा रहे जन आंदोलन को उनका एवं उनके सहयोगियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त रहेगा, गरीबों एवं आम जनता के लिए वह पिछले 25 वर्ष ज्यादा समय से संघर्ष कर रहे है आगे भी उनकी लड़ाई जारी रहेगी, इस अवसर पर श्री दिलीप पाटिल श्री मानिकपुरी श्री मिश्रा पंडित जितेंद्र शर्मा आयुष सिंह राज ठाकुर पवन सिंह प्रदीप सिंह ठाकुर सोनू कश्यप विनोद यादव रामेश्वर केसरी अमित सोनकर राजू कश्यप दीपक नादम सहित क्षेत्र के सैकड़ो रहवासी उपस्थित थे ।




