छत्तीसगढ़

जशपुर ट्रिपल मर्डर खुलासा: आरोपी रांची से गिरफ्तार, प्रेम संबंध और चरित्र पर शक बना वजह

जशपुर। जशपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी प्रमोद गिद्धी को रांची से गिरफ्तार कर लिया है। गिद्धी, जो दक्षिण भारत भागने की फिराक में था, को पकड़ने के लिए एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पांच अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई थीं।

ADs ADs ADs

अपराध का तरीका और खुलासा
23 जून 2025 को, तपकरा पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे की हालत में यह बात कर रहा है कि उसने साजबहार (उतियाल नदी) में एक महिला और दो बच्चों की हत्या कर शवों को नदी किनारे दफना दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, रेत हटाने पर एक 6 वर्षीय लड़के और एक 14 वर्षीय लड़की के शव मिले। कुछ दूरी पर जंगल में एक 36 वर्षीय महिला का शव भी बरामद हुआ। परिजनों और ग्रामीणों ने शवों की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी।

जांच और आरोपी की गिरफ्तारी
जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक सुभद्रा ठाकुर का गांव के ही प्रमोद गिद्धी से प्रेम संबंध था। गिद्धी ही वह व्यक्ति था जिसने पहले हत्याओं के बारे में बताया था और अब वह फरार भी था। पुलिस की टीमें तुरंत उसकी तलाश में जुट गईं और उसके दोस्तों तथा रिश्तेदारों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गईं। चूंकि गिद्धी पहले भी रांची में काम कर चुका था, एक टीम को रांची भेजा गया। तकनीकी टीम से मिली जानकारी के आधार पर रांची में मौजूद प्रमोद गिद्धी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।

आरोपी का इकबालिया बयान और स्वास्थ्य स्थिति
गिरफ्तारी के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने आत्महत्या के इरादे से लगभग 8 घंटे पहले जहर का सेवन कर लिया था। उसे तुरंत जशपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर है। पूछताछ में प्रमोद गिद्धी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि प्रेम संबंध और सुभद्रा ठाकुर के चरित्र पर शक के चलते उसने बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, और फिर एक-एक करके दोनों बच्चों की भी हत्या कर दी।

पुलिस टीम की भूमिका और इनाम
इस चुनौतीपूर्ण कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश समरथ, निरीक्षक संदीप कौशिक, उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, स.उ.नि. हरिशंकर राम, स.उ.नि. नसरुद्दीन खान, HC मिराज किस्पोट्टा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसे पांच अलग-अलग टीमों के अथक प्रयासों से सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। उन्होंने गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को नकद इनाम से पुरस्कृत करने की भी घोषणा की। प्रमोद गिद्धी के खिलाफ थाना तपकरा में BNS की धारा 103(1) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button