भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस सूर्यकांत

नई दिल्ली । भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई ने केंद्रीय विधि मंत्रालय को अपने उत्तराधिकारी के रूप में न्यायमूर्ति सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की है। सीजेआई गवई 23 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। सीजेआई को लेकर ऐसी परंपरा है कि रिटायर होने से लगभग एक महीने पहले ही कानून मंत्रालय CJI से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश मांगता है। इसके बाद सीजेआई की तरफ से अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश की जाती है. इसी के बाद लगभग तय हो जाता है कि देश का अलग चीफ जस्टिस कौन बनेगा। सुप्रीम कोर्ट में इस समय सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस सूर्य कांत ही हैं। अगर वे सीजेआई बनते हैं तो वे भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे। वह 9 फरवरी, 2027 तक इस पद पर रहेंगे।




