छत्तीसगढ़
जामा मस्जिद बैरनबाजार में कारी अल्हाज इमरान अशरफी साहब ने तिरंगा झंडा फहराया

रायपुर । जामा मस्जिद बैरन बाजार रायपुर मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर साल क़ी तरह तरह इस साल भी तिरंगा झंडा फहराया गया जिसमे अल्हाज़ कारी इमरान साहब ईमाम जामा मस्जिद बैरन बाजार, मुतवल्ली जनाब हुसैद भाई, अल्हाज़ सैय्यद ज़ाकिर अली सदर जामा मस्जिद, नाएब मुतवल्ली अहफाज़ भाई, नवाब भाई, शाहिद, कय्यूम भाई साहब, जिया भाई, रियाज़, और कमेटी के सदस्य उपस्थित थे जहाँ वतन क़ी खुशहाली और अमन के लिए दुआ क़ी गई



