मुस्लिम समाज रायपुर ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों को मदद भेज कर इंसानियत की मिसाल कायम की।


रायपुर। जामा मस्जिद हलवाई लाइन रायपुर के मुतवल्ली के आवाहन पर मुतवल्ली काउंसलिंग रायपुर की पिछले दिनों मीटिंग रखी गई थी जिसमें रायपुर शहर के सभी मस्जिदों के मुतवल्ली शामिल हुए। मीटिंग में पंजाब मे आई हुई बाढ़ मे प्रभावित हुए लोगों के लिए रायपुर मुस्लिम समाज की ओर से सहायता राशि भेजने का निर्णय लिया गया जिस पर सभी मस्जिदों के मुतवल्लियों ने सहायता राशि इकट्ठा करने का अभियान चलाया जिस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी अपनी मोहल्लों की मस्जिदों के मुतवल्लियों को अपनी ओर से सहायता राशि प्रदान की और सभी के सहयोग से कुल 501159/- पांच लाख एक हजार एक सौ उनसठ रू पंजाब बाढ़ में प्रभावित हुए लोगों के लिए सहायता राशि भेजने के लिए इकट्ठा की गई। रायपुर शहर की मस्जिदों के मुतवल्लियों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि इस्लाम धर्म आपसी भाईचारे व लोगों की मदद करना सिखाता है, प्राकृतिक आपदा कहीं भी आ सकती है ऐसे वक्त में हमें एक दूसरे की मदद करना चाहिए और यही हमारा धर्म हमें सिखाता है यही इंसानियत भी है। छत्तीसगढ़ के लगभग सभी शहरों के मुतवल्लियों ने समाज के लोगों से नगद राशि इकठ्ठा कर पंजाब में आई आपदा के लिए वहां राहत सामग्री पहुंचाई गई। इसी तरह छत्तीसगढ़ रायपुर मुस्लिम समाज की ओर से भी सहायता राशि पहुंचाई जा रही है। जामा मस्जिद हलवाई लाइन रायपुर के मुतवल्ली हाजी अब्दुल फहीम ने बताया कि मुस्लिम समाज की ओर से जमा की गई सहायता राशि रायपुर शहर की मस्जिदों के मुतवल्लियों ने श्याम नगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुनानक नगर गुरुद्वारा जाकर वहां मौजूद बलदेव सिंह भाटिया, जगजीत सिंह खनूजा, त्रिलोचन सिंह सैनी, इंदरजीत सिंह लवली, लखविंदर सिंग लक्की को दी ताकि वे इसे पंजाब बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचा कर उन्हें राहत पहुंचाएं। सहायता राशि देते वक्त जामा मस्जिद हलवाई लाइन के मुतवल्ली हाजी अब्दुल फहीम साहब, अशरफुल औलिया मस्जिद मौदहापारा के मुतवल्ली स्माइल बापू साहब, बैरनबाजार मस्जिद के मुतवल्ली हुसैद साहब, मोईन भाई, जुबेर भाई, शकील राजा भाई, भोला भाई, नौमान अकरम भाई, शाहिद भाई, जिया भाई, सैयद राजू भाई, शकील भाई, बिलाल भाई, पापा भाई, इरफान भाई एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।




