मनोरंजन

मिस यूनिवर्स इंडिया मणिका बनीं सीता, मनोज तिवारी बने बाली, अयोध्या में फिल्मी रामलीला

नवरात्रि के आगमन के साथ देशभर में रामलीला के मंच सज गए हैं और अयोध्या में भी भव्य फिल्मी रामलीला का उद्घाटन सोमवार को किया गया। रामजन्मभूमि के रामकथा पार्क में आयोजित इस रामलीला का यह आयोजन दर्शकों को अपने भव्य मंच और अत्याधुनिक 3डी तकनीक के साथ मंत्रमुग्ध कर रहा है। इस बार रामलीला में कई फिल्मी सितारे और दिग्गज हस्तियां मुख्य किरदारों के रूप में नजर आए।

ADs ADs

120 फुट ऊंचे मंच पर प्रस्तुत रामलीला में नारद मुनि की मोह की कथा का नाटकीय मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को लुभाया। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, यह रामलीला 2 अक्टूबर तक चलेगी। इसकी सिनेमाई शैली की शुरुआत पहली बार 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी और तब से यह हर साल नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों का आकर्षण बनती रही है।

इस वर्ष मिस यूनिवर्स इंडिया मणिका विश्वकर्मा देवी सीता की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि अभिनेता राहुल भुचर भगवान राम के किरदार में हैं। दिग्गज अभिनेता विजय सक्सेना रावण बनेंगे। सांसद मनोज तिवारी बाली के रूप में मंच पर होंगे और रवि किशन केवट की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, बिंदू दारा सिंह भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं और पुनीत इस्सर परशुराम के रूप में दर्शकों के सामने होंगे।

रामलीला आयोजक सुभाष मलिक ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी है। रामकथा पार्क में हर शाम हजारों पर्यटक जुटते हैं, और इसे कई प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित किया जाता है। पिछले साल अकेले 47 करोड़ लोगों ने इसे टीवी और ऑनलाइन देखा।

अयोध्या की रामलीला का सबसे बड़ा आकर्षण रावण दहन होगा। इस बार 240 फुट ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा। इसके अलावा 190 फुट ऊंचे मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन भी किया जाएगा। चार राज्यों से आए 60 कारीगरों ने इन विशाल पुतलों को पारंपरिक कला और आधुनिक तकनीक के संयोजन से तैयार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button