खेल

एशेज में मार्नस लाबुशेन का स्ट्रगल जारी, 888 दिनों से टेस्ट क्रिकेट में शतक का इंतजार

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एक बार फिर निराश किया है। मेलबर्न के एमसीजी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में लाबुशेन की दूसरी पारी मात्र 6 और 8 रन की रही। पहले दो टेस्ट में उन्होंने एक-एक फिफ्टी बनाई थी, लेकिन उसके बाद चार पारियों में केवल 19 रन ही जोड़ पाए।

ADs ADs

मार्नस लाबुशेन को खराब फॉर्म के कारण वेस्टइंडीज दौरे के बाहर कर दिया गया था। लेकिन उन्हें फिर से एशेज के लिए टीम में शामिल किया गया। एशेज सीरीज में लाबुशेन का प्रदर्शन बेहद फीका रहा है। वो साल की शुरुआत से ही अपनी टेस्ट टीम में जगह को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

डेविड वॉर्नर ने भी खड़े किए सवाल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और लाबुशेन के साथी डेविड वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के फॉर्म पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने आउट होने में पिच को दोषी नहीं माना है। वार्नर ने कहा कि मार्नस लाबुशेन के आउट होने का वही तरीका है। यह फर्क तब होता है जब आपके सामने वर्ल्ड-क्लास बॉलिंग हो जो बार-बार उसी जगह पर गेंद डालती है। वह खुद निराश होंगे, लेकिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

लगातार ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करते हुए मुश्किल में डाला

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जो रूट द्वारा लाबुशेन को स्लिप कॉर्डन में कैच आउट किया गया। वॉर्नर ने यह भी समझाया कि इंग्लैंड ने लाबुशेन को आउट करने की योजना कैसे बनाई। इंग्लैंड के गेंदबाज ने ऑफ स्टंप पकड़े रखा। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने लगातार ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी की। कुछ गेंदें थोड़ी उछलीं और वह स्क्वायर अप होने लगे। इसका मतलब है कि बल्ला शरीर के आर-पार आया, और बल्लेबाज निश्चित नहीं था कि खेलना है या छोड़ना है।

888 दिनों से नहीं आया है शतक

लाबुशेन का लिए साल 2025 काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। 31 वर्षीय लाबुशेन, जो कभी टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज थे। इस साल उन्होंने 8 टेस्ट में 20.84 की औसत से मात्र 271 रन ही बना सके। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2023 में इंग्लैंड के एशेज दौरे के दौरान बनाया था। तब से लेकर अब तक 888 दिन हो गए हैं। लेकिन लाबुशेन अपनी फॉर्म में वापसी नहीं कर सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button